पिता तुमने नहीं देखा
तुम्हारा ऑपरेशन हो चुकने के बाद
प्रियजनों, रिश्तेदारों के हाथों
अभी तक चल रहा मेरा ऑपरेशन
कैसे भरोसा दूं?
और कितनी बार?
कि तुम बिल्कुल ठीक हो!
मैंने सब कुछ ठीक तरह से किया है
पिता तुमने नहीं देखा
तुम्हारा ऑपरेशन हो चुकने के बाद
प्रियजनों, रिश्तेदारों के हाथों
अभी तक चल रहा मेरा ऑपरेशन
कैसे भरोसा दूं?
और कितनी बार?
कि तुम बिल्कुल ठीक हो!
मैंने सब कुछ ठीक तरह से किया है