Last modified on 2 जुलाई 2015, at 14:34

आम्बेडकरीय कविता - 1 / प्रेमशंकर

वर्ग-संघर्ष / और जाति-संघर्ष में
अन्तर केवल मनुवादी और
आम्बेडकरवादी सोच का है
वर्ग-संघर्ष का 'वाम'
मार्क्स के ऊपर मनुवादी
वैचारिकता को पाले हुए है
और आम्बेडकरवादी वैचारिकता
'पलवल' को
आदमी की गरिमा से
साक्षात्कार कराने का।