Last modified on 30 अप्रैल 2014, at 12:28

आया है नया दौर / राधेश्याम बन्धु

आया है नया दौर, नया मन बनाइए,
घायल दिलों के घाव पर मरहम लगाइए ।

लाना है अगर आदमी को आदमी के पास,
काँटों की जगह प्यार की ख़ुशबू बसाइए ।

रिश्तों का आर्इना बहुत नाज़ुक है दोस्तो,
शीशे के महल से नहीं पत्थर चलाइए ।

ऊँची हवेलियों का प्यार कहाँ खो गया,
उनमें भी कभी प्रेम का, दीपक जलाइए ।

करते रहे जो उम्र भर रोटी की तिजारत,
कुछ तो वतन के वास्ते ज़ज्बा जगाइए ।

लड़ते रहे जो उम्र भर कुर्सी के वास्ते,
उनको भी भरत की तरह जीना सिखाइए ।

सच्ची तड़प हो अगर तो मिलते हैं राम भी,
पहले तो अपने आप को 'शबरी’ बनाइए ।

मैं अजनबी हूँ आज भी अपने ही शहर में ,
यह दर्द 'बन्धु’ का कभी दिल से लगाइए ।