Last modified on 9 जनवरी 2011, at 14:45

आराम / केदारनाथ अग्रवाल

आराम
न जिसके हाथ है-न पाँव
सिर्फ धड़ है, बिना सिर का,
जैसा आराम मरा आराम है
घर से निकाल देने योग्य अविलम्ब
मसान में जलाने योग्य तत्काल

रचनाकाल: ०५-११-१९६७