जंगली डगर पर चल रहा हूँ अकेला
फिर भी अकेला नहीं हूँ ।
हे जीवन... हे जीवन... वादा करो
नदी पर आकर इस जंगल के आगोश में
रोज़ कुछ समय बिताओगे ।
अपने आप से मिलकर
यहीं सेमल के बीज की तरह
कुलाचे मारता है मन-यौवन ।
कैसे छोड़ सकता हूँ
इस एकांत में --
इस आलिंगन का स्वाद ।