Last modified on 9 अक्टूबर 2022, at 00:36

आलोक कुमार मिश्रा / परिचय

जन्म तिथि:-10 अगस्त 1984

जन्म स्थान:-ग्राम-लोहटा, पोस्ट-चौखड़ा, जिला-सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश में एक गरीब किसान परिवार में

शिक्षा:-दिल्ली विश्वविद्यालय से एम ए (राजनीति विज्ञान) , एम एड, एम फिल (शिक्षाशास्त्र)

वर्तमान निवास स्थान:-मकान नंबर 280, ग्राउंड फ्लोर, पॉकेट 9, सेक्टर 21, रोहिणी, दिल्ली 110086

व्यवसाय:-दिल्ली के सरकारी विद्यालय में शिक्षक (पी जी टी, राजनीतिक विज्ञान) के पद पर कार्यरत। वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर एससीईआरटी, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत।

रुचि:-समसामयिक और शैक्षिक मुद्दों पर लेखन, कविता-कहानी लेखन, कुछ पत्र-पत्रिकाओं में समय-समय पर प्रकाशित भी हो चुकी हैं जैसे-जनसत्ता, निवाण टाइम्स, शिक्षा विमर्श, कदम, कर्माबक्श, किस्सा कोताह, परिकथा, मगहर, परिंदे, अनौपचारिका, वागर्थ, हंस, इन्द्रप्रस्थ भारती, बहुमत आदि में।

बोधि प्रकाशन से कविता संग्रह 'मैं सीखता हूँ बच्चों से जीवन की भाषा' (2019) कविता संग्रह प्रकाशित।

प्रलेक प्रकाशन से बाल कविता संग्रह 'क्यों तुम-सा हो जाऊँ मैं' प्रकाशित। इसी संग्रह पर 'किस्सा कोताह कृति सम्मान-2020' मिला।

शिक्षा पर केंद्रित किताब बच्चे मशीन नहीं हैं, अगोरा प्रकाशन से हाल ही में प्रकाशित।