Last modified on 21 जुलाई 2011, at 03:10

आवाज़ नहीं होती / विजय गुप्त

एक पत्ता
टूटता है
प्रकृति की विराटता में
आवाज़ नहीं होती ।

एक नदी
गुम होती है
रेत की अनन्तता में
आवाज़ नहीं होती ।

पानी
जम जाता है
हिमांक की अतलता में
आवाज़ नहीं होती ।

जीवन की
अकथ कथा
खुलती है
चुप की आकुलता में
आवाज़ नहीं होती ।