Last modified on 12 मार्च 2017, at 09:25

आवाज और खामोशी / प्रेरणा सारवान

काली चिड़िया की
तीक्ष्ण आवाज से
अधिक प्रखर है
उस तितली की खामोशी
जो बरसों पहले
बस चुकी थी
बचपन में ही
एक क्षण की
रिक्तता पाकर
मेरे कानों में
और
हृदय के रोम - रोम में
तितली की वो खामोशी तो
आज भी
लाखों के कौलाहल मे
नहीं टूटती
लेकिन चिड़िया की आवाज
कहाँ खो गई
कोई बता सकता है?