Last modified on 23 अक्टूबर 2017, at 00:17

आवाहन / रामनरेश पाठक

सिन्धु, पर्वत, देश और रिपु से
घिरे इस विशाल, निर्जन, महाश्मशान में
महादिगम्बर का आवाहन है;
तांत्रिक, यांत्रिक, मांत्रिक और
महाकापालिकों से रिक्त
इस भूमि में
चिन्मयी का आवाहन है
नपुंसकों, बौनों और पंगुओं की भीड़ की
चीखों के महासमुद्र को चीरकर आने वाले
मित्रों का आवाहन है

महाजय के लिए
ॐ नमश्चंडिकायै
ॐ नमश्चंडिकायै
ॐ नमश्चंडिकायै
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय