Last modified on 16 मार्च 2018, at 20:27

आशा रावत / परिचय

नाम- आशा रावत
जन्मतिथि: 15 दिसंबर, 1954, लखनऊ

शिक्षा: ए.ए.( राजनीति विज्ञान, हिंदी ), बी.एड, पी.एच.डी. हिंदी व्यंग्य निबंधों में सामाजिक चेतना पर शोधकार्य।

सृजन: व्यंग्य, कहानी व उपन्यास की दस पुस्तकों का प्रकाशन।गढ़वाली में एक नाटक व एक कहानी संग्रह।

पुरस्कार व सम्मान : अंबिकाप्रसाद दिव्य रजत अलंकरण, जैमिनी अकादमी भाषा रत्न, कादम्बरी, उदयपुर साहित्य संगम तथा पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी शिलांग द्वारा सम्मान।

संप्रति : पूर्व प्रवक्ता, स्वतंत्र लेखन ।