Last modified on 19 सितम्बर 2010, at 21:58

आशिक़ाना मिज़ाज है मेरा / बिरजीस राशिद आरफ़ी

आशिक़ाना मिज़ाज है मेरा
ये मरज़ ला-इलाज है मेरा

आप जो मुझको प्यार देते हैं
बस वही तख़्त-ताज है मेरा

यह मेरा घर है ’सल्तनत’ मेरी
अपने बच्चों पे राज़ है मेरा

दोस्त , अहबाब ,मेरे हमसाये
जैसा भी है समाज है मेरा

खेलता हूँ अदीब और ऐमन <ref> मेरे पोतों के नाम</ref> से
बस यही काम-काज है मेरा

मैं हमेशा रहा रहा ख़राज-गुज़ार<ref>लगान देने वाला</ref>
"शुक-ए-रब" ही ख़राज है मेरा

जो ज़रूरत हुई मिला ‘राशिद‘
कल नहीं था, जो आज है मेरा



शब्दार्थ
<references/>