नदी बहती थी इससे बड़ा आश्चर्य क्या था
वृक्ष झूमते थे उन्मत्त
यह कम नहीं था अवाक होने के लिए
आकाश से जल नहीं, वही बरसता था
भीगने से इन्कार कर
चकित होने का अवसर कैसे चूक जाता
चूक जाता तो आश्चर्य-- यह पोंगरी
बाँसुरी कैसे बन पाती!
नदी बहती थी इससे बड़ा आश्चर्य क्या था
वृक्ष झूमते थे उन्मत्त
यह कम नहीं था अवाक होने के लिए
आकाश से जल नहीं, वही बरसता था
भीगने से इन्कार कर
चकित होने का अवसर कैसे चूक जाता
चूक जाता तो आश्चर्य-- यह पोंगरी
बाँसुरी कैसे बन पाती!