Last modified on 23 अक्टूबर 2018, at 22:51

आषाढ़ का एक दिन / उज्ज्वल भट्टाचार्य

बरसात
धरती को नहला रही है
और धरती
बच्चों की तरह
ताज़गी के अहसास के साथ
सिहर-सिहर उठती
नज़र आती है।

बरामदे के साये से
खुले आसमान में छाए
बादलों को देखता हूँ
सोचता हूँ :
ऐसा ही एक दिन था
ऐसा ही वो दिन था !