Last modified on 22 अक्टूबर 2013, at 08:34

आसमाँ एक किनारे से उठा सकती हूँ / सिदरा सहर इमरान

आसमाँ एक किनारे से उठा सकती हूँ
यानी तक़दीर सितारे से उठा सकती हूँ

अपने पाँव पे खड़ी हूँ तुझे क्या लगता था
ख़ुद को बस तेरे सहारे से उठा सकती हूँ

आँखें मुश्ताक़ हज़ारों हैं मगर सोच के रख
तेरी तस्वीर नज़ारे से उठा सकती हूँ

राख हो जाए मोहब्बत की हवेल पल में
इक तबाही में शरारे से उठा सकती हूँ

मैं अगर चाहूँ तो जीने की इजाज़त देकर
ज़िंदगी तुझ को ख़सारे से उठा सकती हूँ

इस्म पढ़ने का इरादा हो तो फ़ुर्सत में ‘सहर’
मैं तुझे दिल के शुमारे से उठा सकती हूँ