Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 19:29

आस / सुनीता जैन

इस बहके से मौसम, मितवा
बहकी-सी
मनुहार तो हो

थिरक रहा है केकी, किंतु
सखा कहीं पे
पास तो हो

नहीं पास में यदि पियरवा
आने की कुछ
आस तो हो