सूखने लगी घाटी मन की
आओ, फिर-से
आदिम गंध ही बुनें!
टेर रही है जाने कब से
छीजती हुई ठंडी छांह
सूनी-सी धूसर पगडंडी
फैलाये है अपनी बांह
सांसों से रिस गया हरापन
सहलायें फिर
बिसरे गीत को धुनें!
पानी पर तिरती परछाइयां
ठूंठ-तन झुके आधे पेड़
सरहद का दर्द झेलती हुई
कटे खेत की टूटी मेंड़
पल-दो पल याद के बहाने
चलो, उस हवा की भी
आहटें सुनें!
जड़ हुई समूची संवेदना
बोध पर उगी कोई कांस
सुन्न पड़ गई सारी चेतना
बर्फ-से जमे हैं अहसास
पथराये रिश्तों के बीच से
चलो, बर्फ में सोई
आग को चुनें!