Last modified on 9 जनवरी 2011, at 22:08

इंतजार में तुम्हारे / केदारनाथ अग्रवाल

चुप हैं
मुँह बंद किए कलियाँ
इंतजार में तुम्हारे
मुस्कराने को,
आँख की शराब
तुमको पिलाने को

२४-०३-१९७१