Last modified on 22 जुलाई 2019, at 21:31

इंद्रधनुष होना चाहता हूँ / कुँअर रवीन्द्र

बचे हुए रंगों में से
किसी एक रंग पर
उंगली रखने से डरता हूँ
 
में लाल. नीला केसरिया या हरा
नहीं होना चाहता
 
में इंद्रधनुष होना चाहता हूँ
धरती के इस छोर से
उस छोर तक फैला हुआ