सूखी रेत में / अच्छा लगता है
होना चांदी के टुकड़ों का
जिस एक-एक टुकड़े में
एक-एक सूरज चमकता है
पिछवाड़े की चिकनी काली मिट्टी में
दबा देना फिर
भरी भरी हथेलियाँ
हज़ार-हज़ार सूरज ओर कर देना
उस अपने एक घर की।
सूखी रेत में / अच्छा लगता है
होना चांदी के टुकड़ों का
जिस एक-एक टुकड़े में
एक-एक सूरज चमकता है
पिछवाड़े की चिकनी काली मिट्टी में
दबा देना फिर
भरी भरी हथेलियाँ
हज़ार-हज़ार सूरज ओर कर देना
उस अपने एक घर की।