Last modified on 12 जून 2014, at 23:46

इच्छा / भास्कर चौधुरी

घास को देखो
बार-बार उग आते हैं
 
नाखून बार-बार बढ़ जाते हैं
वैसे ही बाल भी
 
कितनी ज़िद है इनमें
उम्र से ज़्यादा जीने की
इच्छा
बने रहने की...