Last modified on 28 अगस्त 2017, at 11:43

इज़्ज़तपुरम्-15 / डी. एम. मिश्र

कम मिले
पैसे
या उड़ा लिये
मॉ के
कड़े सवाल
बेध गये
बेटी का अन्तर्मन

माँ ने
नहीं देखा
बेटी के
चेहरे का
उड़ा रंग

उसके लिए तो
पुत्र की
शिक्षा और
बेहतरी प्रमुख

पु़त्री तो
अनिच्छित उपज
ईश्वर प्रदत्त