Last modified on 18 सितम्बर 2017, at 17:02

इज़्ज़तपुरम्-30 / डी. एम. मिश्र

रोटी का
दाब कम न था
कि जिस्म पर
लद गया
कपड़ो का भार भी

काश
सम्पूर्ण दुनिया
नग्न होती
तब
न नग्नता होती
न अश्लीलता