इज़्ज़तपुरम्-30 / डी. एम. मिश्र

रोटी का
दाब कम न था
कि जिस्म पर
लद गया
कपड़ो का भार भी

काश
सम्पूर्ण दुनिया
नग्न होती
तब
न नग्नता होती
न अश्लीलता

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.