रास्ते वो नहीं
जो भटक जायें
जंगल में
रास्ते वो नहीं
जो फँस जायें
दलदल में
रास्ते / वो भी नहीं
जो लहूलुहान हो गिरें
कंकड़ों और पत्थरों में
पाँवों का
क्रमिक उठना
और बढ़ना
रास्ता नहीं
रास्ते में
दिशा हो
और दशाबोध
रास्ते वो नहीं
जो भटक जायें
जंगल में
रास्ते वो नहीं
जो फँस जायें
दलदल में
रास्ते / वो भी नहीं
जो लहूलुहान हो गिरें
कंकड़ों और पत्थरों में
पाँवों का
क्रमिक उठना
और बढ़ना
रास्ता नहीं
रास्ते में
दिशा हो
और दशाबोध