सौन्दर्य बोध नहीं
युग सेक्स बोध का
विषैले पेन्टों में
रंगी पुती
ऊँचे कास्मेटिक्स से
लदी-फँदी सामग्रियाँ
उत्तेजना भरी
सम्मुख निर्मल
सीधी-साधी बनिताएँ
क्या टिकें?
भूखा तो
उत्प्रेरक सोडा तलाशे
जो उसकी दाल
जल्दी गला दे
सौन्दर्य बोध नहीं
युग सेक्स बोध का
विषैले पेन्टों में
रंगी पुती
ऊँचे कास्मेटिक्स से
लदी-फँदी सामग्रियाँ
उत्तेजना भरी
सम्मुख निर्मल
सीधी-साधी बनिताएँ
क्या टिकें?
भूखा तो
उत्प्रेरक सोडा तलाशे
जो उसकी दाल
जल्दी गला दे