Last modified on 18 सितम्बर 2017, at 17:37

इज़्ज़तपुरम्-84 / डी. एम. मिश्र

नेफा के नीचे
अब सोख्ता कहाँ?
‘वाटरपै’ है

मर्म पर
कसे गये फिकरे
करते हैं लहूलुहान
भीतर तक आत्मा को

फिर
टूटे हुए तारे
हवा में तैंरें
कि पानी में बुतें
फर्क क्या?