भले न मेरी ख़ातिर कोई काम आम या ख़ास करो।
मैं तुमसे कुछ झूठ न कहता इतना तो विश्वास करो।
माना कभी अकारण तुमसे
कोई बात छिपा ली होगी।
पर जब तुमने पूछा होगा
सच्ची बात बता दी होगी।
जानबूझ कर कुछ न छिपाता इसका तो अहसास करो।
मैं तुमसे कुछ झूठ न कहता इतना तो विश्वास करो।
जब अपने हो तुम न करोगे
गैर कहाँ विश्वास करेगा।
हर कोई मेरी सच्चाई
का केवल उपहास करेगा।
कोई और भले ही कर ले तुम न कभी उपहास करो।
मैं तुमसे कुछ झूठ न कहता इतना तो विश्वास करो।
एक तुम्हीं हो जिसके आगे
मैंने दिल की पुस्तक खोली।
जो न किसी से कही कभी भी
वो हर बात तुम्हीं से बोली।
अब सब कुछ तुम पर है चाहे फेल करो या पास करो।
मैं तुमसे कुछ झूठ न कहता इतना तो विश्वास करो।