Last modified on 12 नवम्बर 2011, at 19:57

इन्द्र से / बसन्तजीत सिंह हरचंद

दल व दल
बढ रहे बादल
इधर से बढ रहे बादल,
उधर से बढ रहे बादल;
चतुर्दिक भर रहे बादल .

घटाटोप घन अंधियारे की बाढ़ ,बहे बादल ,
उमड़- घुमड़ते मद गर्वित चिंघाड़ रहे बादल।
निम्नग नद- नालों से नव शक्ति हथिया कर ,
अहंकार के छाये भीम पहाड़ ,बहे बादल ;
गरज - गरज कर दलित कलेजे फाड़ रहे बादल .

इंद्र ! तुम्हारे बादल मुसलधार बरस कर ,
बहा नहीं सकते इस विद्रोही बस्ती को .
गोवर्धन पर्वत धारण करने वाले को
जन्म अभी देने की शुभ क्षमता इसमें है .

चाहे तेरे कितने भी
बढ़ते रहें
दल - बादल
दल व दल
दल बदल

(अग्निजा ,१९८०)