व्यर्थ बढ़ गई है काँव काँव
कौए मगर दिखते नहीं
दोस्त बेहिसाब बनते हैं
दिल में मगर बसते नहीं
आँखों को सुंदर लगते
मन को भी भाते हैं
खुशबू की खातिर
लोग इत्र लगाते हैं
पेड़ पौधे फ्रेमों में रखते
पत्ते जहाँ गिरते नहीं
नन्ही सी गोरैया प्यारी
प्लास्टिक की बनाते हैं
कृत्रिम घोंसले में रख
घर को सजाते हैं
चूँ चूँ चिड़िया की मीठी
घंटी भी वही लगाते हैं
चुग कर गा पाए चिड़िया
दाना वो रखते नहीं
बातें बहुत सुंदर सुंदर
सुनने को मिलती हैं रोज
तन सुंदर, घर सुंदर
जहां पड़े परछाई अपनी
सारा वातावरण सुंदर
कितनी तहें खोजूँ पर
मन अपने सजते नहीं