Last modified on 22 नवम्बर 2014, at 00:44

इराक पर / सुरेन्द्र रघुवंशी

उसने वही किया
जो उसे करना था
हालाँकि दुनिया में फैली
कायरता के सर्वे के लिए
शुरू में उसने कीं
अपनी उड़ान के दम पर
गिद्ध-यात्राएॅं
और वह झपट पड़ा
एक निरीह देश पर

दुनिया भर के लोगों की
इच्छाओं की वेगवती नदी पर
बाँध बने खड़े रहे
दुनिया भर के शासक

दर्शक-दीर्घा में थी
शासकों की तमाशबीन भीड़
वैश्विक स्तर पर

उसने अपनी नपुंसकता छिपाने के लिए
एक कमज़ोर देश पर बलात्कार किया
अब वह उसके गर्भ से
अपना बच्चा भी चाहता है