Last modified on 26 अक्टूबर 2013, at 13:14

इश्क़ के फूल / हरकीरत हकीर

मैं अपनी नज्मों से
इश्क़ के सारे फूल
तुम्हारे पैरों पर रख दूंगी
तुम उन्हें …
गीतों में पिरोकर
मुहब्बत को
इक नया अर्थ देना ….