Last modified on 5 जून 2011, at 01:15

इसलिए निकला हूँ / नील कमल

दरअसल
उम्मीद के सूरज का नहीं होता
कोई अस्ताचल

पूरब से निकलकर पश्चिम में
डूबती है हमारी सोच
हम पाते हैं एक रोज़
कि सोच कितनी ग़लत थी

दरअसल
सूरज न डूबता था कभी
न निकलता ही था कभी
डूबते निकलते थे हम ही
अपनी सोची हुई दुनिया से

हमारे बच्चे आज भी
स्कूलों में रटते हैं
पूरब-पश्चिम की झूठी
परिभाषाएँ

इसलिए निकला हूँ
कि दिखाऊँ उन्हें
उम्मीद का वह सूरज

बच्चे गढ़ें दिशाओं की
नई परिभाषाएँ
जो शब्दकोषों के बाहर
उनके इंतज़ार में हैं ।