इस चुनाव में
काम कोई तरकीब न आएगी।
बच्चा पार्टी जिसको चाहे
उसे जिताएगी।
बाग लगाएगा जो
अच्छे खेल खिलाएगा।
भारी बस्तों का बोझा
जो कम करवाएगा।
उसका ही झंडा
सबसे ऊँचा लहराएगा।
बाकी लोगों की तो
केवल शामत आएगी।
बच्चा पार्टी जिसको चाहे
उसे जिताएगी।
स्कूलों में भला-भला-सा
ज्ञान न जो देगां
जीवन में सुख और
शांति का दान न जो देगा।
बच्चों को उनका पूरा
सम्मान न जो देगा
उसे देश की सत्ता
अब न सौंपी जाएगी।
बच्चा पार्टी जिसको चाहे
उसे जिताएगी।