Last modified on 26 जनवरी 2020, at 23:10

इस बार / ऋतु त्यागी

इस बार मैं ही करूँगी
युद्ध की मुनादी
और संधि का प्रस्ताव
निश्चित ही तुम्हारा होगा।