Last modified on 24 फ़रवरी 2012, at 07:52

इस बार ......... / सुशीला पुरी



इस बार
जब आयेगा वसंत
तो बस
तुम्हारे लिए
वसंत की हवा
वसंत की धूप
वसंत की नमी
वसंत की चाँदनी
सब कुछ होगी
तुम पर न्योछावर
जितने भी फूल
खिलेंगे इस बार
सबके सब
तुम गूँथ देना मेरी चोटी मे
उन फूलों की पूरी सुगंध
करेगी यात्रा
बस
तुम्हारे सांसों की ।