Last modified on 14 जनवरी 2011, at 11:26

ईंट / केदारनाथ अग्रवाल

ईंट
पर ईंट
और
ईंट पर ईंट चढ़ी
और
कई-कई
खंड की-
लम्ब तड़ंग
इमारत
खड़ी हो गई
बौने
और बीमार
हो गए
उसके विधाता
कर्मकार
निर्माता
कारीगर और मेमार

रचनाकाल: ०३-०९-१९७६, बाँदा