Last modified on 20 मार्च 2017, at 17:36

ईमानदारी / रमेश तैलंग

कल
मैंने ईमानदार रहने की
भरपूर कोशिश की
और
पूरे दिन
एक भी शब्द नहीं बोल सका।