तोहमत लगाना
विचार फेंकना
उपदेश पेलना
क़ायदा क़ानून
हजम करने वाली
आज की पीढ़ी का नारा है
और नयी पीढ़ी भी
कोई जुदा नहीं है वह भी
क़ानून तोड़ती है
और वह सब कुछ
करती है जो
असंवैधानिक है
अनैतिक है, क्रूर है
लेकिन चल रहा है
चोर-चोर मौसेरे भाई
जिसकी लाठी उसकी भैंस
- देर है अंधेर नहीं
उसकी लाठी में आवाज़
नहीं होती
अस्सी बरस के बूढे़ ने
हुक्का गुड़गुड़ाते हुए कहा ।