Last modified on 22 जुलाई 2016, at 12:09

ईश्वर मेरा बिगड़ा यार / संजय चतुर्वेद

किसी मरदूद पे टमाटर फेक के मारने से बेहतर है
उसे टमाटर पे फेक के मारना
मेरी मृत्यु ने पंचांगों को भौचक्का कर दिया था
जिस तरह मेरे जन्म ने
ताकि रहे आदमी की पहल
और सभी जीवधारियों की
और उन सब की जिनमें अभी जीवन खोजा जाना है
और रहे ख़ूबसूरती इस मवाली की
भन्नाया घूमता है भौंरे की तरह
और जाने कहां है इसकी मंज़िल
कभी अशिव में शिव
कभी शिव में भटकता है अशिव बन के
ज़मीन से फूटता है फ़सल की सूरत
टूटता है विपत्ति बन के किसी दिन
दिलों में मुहब्बत
समाज में शोषण
फ़ितरत में हरामपन
कमजोरों में ताक़त
और दीवानों में जीवट बन के उतरता है
रूह में उतरता है शैतान की तरह
हड्डियों में ख़ून, आँख में रौशनी, दिमाग़ में अन्धेरा
चीड़ में तारपीन का तेल
और देवदारों के हरे में क़यामत का नूर बनके
समुद्रों में सोम, सूर्य में रस
भ्रूण में फ़ोन नम्बर, पते में पिनकोड,
ठोस चीज़ में ख़ला बनके
ख़ला में बिजली, बिजली में चुम्बक, चुम्बक में लकीर
लकीर से आती है चीख़
अनन्त सूक्ष्म और अनन्त विस्तार की एकरूप
धरती पर आया कोयले की चाशनी में प्राण बनके
और जाने कितने लोकों में फूटा हो यह विलक्षण फव्वारा
दिखता है तमाम गतियों में लॉजिक की सूरत
जो वहाँ भी रहता है जहाँ बुद्धि नहीं रहती
जो तब भी था जब नहीं थी यह मग़रूर और फूली हुई चीज़
काली रातों में रम्ज़-ओ-इशारा
पर्वतों में सवेरा
एक दिन अचानक उत्पन्न हुआ हो जैसे
जैसे ली हो किसी ने साँस
बिना पदार्थ और ऊर्जा के
तमाम लॉजिक को ऊट-पटाँग करते हुए
फोड़ा हो किसी ने नारियल पंडिज्जी की खोपड़ी पर
और यह उलटबख़्त फैला विडम्बना बनके रायते की तरह
घर की नाली से आकाशगंगा तक ।

1992