उंगलियाँ भूल आई हूँ, दफ़्तर में
अनामिका में फँसी अंगूठी
रह गई है मेज़ पर
मैं वापस ले आऊंगी
उन्हें शनिवार को
तुम्हारे लिए बुनने को स्वेटर
हम ऊन का रंग तय कर लें
इन सदियों में, तब तक
उंगलियाँ भूल आई हूँ, दफ़्तर में
अनामिका में फँसी अंगूठी
रह गई है मेज़ पर
मैं वापस ले आऊंगी
उन्हें शनिवार को
तुम्हारे लिए बुनने को स्वेटर
हम ऊन का रंग तय कर लें
इन सदियों में, तब तक