Last modified on 29 अप्रैल 2012, at 15:15

उजाला हूँ / देवेन्द्र आर्य

यकीनन डूब के मैं फिर उगूँगा
उजाला हूँ, उजाला ही रहूँगा ।

मेरे भी द्रोण ने मुझसे कहा था
अँगूठा दोगे तब वरदान दूँगा ।

यही बेहतर है मुझको गूँगा कर दे
नहीं तो सच को मैं सच ही कहूँगा ।

बयानों में भले हो कोई लेकिन
तेरी खामोशियों में, मैं रहूँगा ।

सयानों की हँसी हँसता रहा मैं
मैं बच्चों की तरह से कब हँसूँगा ।

तेरी फ़ेहरिस्त का हिस्सा नहीं हूँ
समय हूँ, कटते-कटते ही कटूँगा ।