Last modified on 10 अप्रैल 2012, at 21:20

उजाले की किरण / रचना श्रीवास्तव

उजाले की किरण’’’
उसकी माँ ने
बसता और टिफिन पकड़ाया
मेरी माँ ने
झाडू कटका
उसे स्कूल बस मे चढ़ाया
माँ ने मुझे
मालकिन का घर दिखलाया
जानती है वो
न गई तो पैसे कटेंगे
और हम भूखे रहेंगे
काश!
मै उजाले की
कोई किरण पकड़ पाती
तो मै भी
स्कूल बस मे चढ़ पाती