अब आँखें खोलो मेरे लाल,
अब मुँह धो लो मेरे लाल।
मैं जग में पानी लायी हूँ,
तुम्हें जगाने को आयी हूँ।
खट्ठे-मीठे और रसीले,
आम बहुत है पीले-पीले।
खाकर इनको भूख मिटाओ।
फिर अपने विद्यालय जाओ।।
अब आँखें खोलो मेरे लाल,
अब मुँह धो लो मेरे लाल।
मैं जग में पानी लायी हूँ,
तुम्हें जगाने को आयी हूँ।
खट्ठे-मीठे और रसीले,
आम बहुत है पीले-पीले।
खाकर इनको भूख मिटाओ।
फिर अपने विद्यालय जाओ।।