Last modified on 5 नवम्बर 2009, at 13:11

उड़ी एक चिड़िया / अरुण कमल

उड़ी एक चिड़िया
पंख झटकारते उठी
दूर बहुत दूर ऊपर आकाश में
उड़ी एक चिड़िया--
सूर्य की ओर

अभी अभी यहीं थी
मेरी ही थाली से उठाया था दाना

धीरे धीरे रह गया एक अग्नि-पंख
वह सूर्य बन गई ।