Last modified on 16 सितम्बर 2011, at 13:18

उतर गयी है झील / नंदकिशोर आचार्य


उतर गयी है झील
सिमट गया गड्ढे में
सारा पानी।
सूख गयी मिट्टी की ये झुर्रियाँ
अभी तक अन्दर से गीली है
ज़रा-सा छूते ही
भुराभुरा रहीं।

(1988)