Last modified on 22 नवम्बर 2013, at 19:48

उदासी / दुष्यन्त जोशी

रूंख भी
उदास-उदास है आज
चांद भी
उदास है
चिड़कल्यां भी
उदास है
 
पून भी
उदास-उदास सी बगै
 
म्हैं भी
आज उदास हूं
तद चौफेर
उदासी है।