Last modified on 21 फ़रवरी 2017, at 14:43

उदासी के साथ अकेले / कुमार मुकुल

 अकेले
उदासी के साथ रहना
एक तरह की आश्वस्ति देता है

कि इस अकेलेपन को
हम खत्म कर सकते हैं
कभी भी
उस डर के मुकाबिल

कि
किसी के साथ रहकर भी
जो
अकेले रह गए
तो।