Last modified on 10 जुलाई 2018, at 17:03

उदाहरण / पंकज चौधरी

उसने पच्‍चीस हजार के कपड़े खरीदे
बीस हजार के जूते
अस्‍सी हजार के गहने खरीदे
और बीस हजार के खिलौने
उसने दस हजार के फल-फूल भी खरीदे
तो बीस हजार के मेवा-मिष्‍ठान्‍न

ये सब खरीदारियां
उस दोस्‍त के सामने होती रहीं
जिसको फकत दो हजार की दरकार थी
कर्ज के रूप में

मुंह खोलकर बोला था उसने
लेकिन आंखें नम कर चला आया

धन-दौलत का चरित्र
इतना बेरहम और भयानक हो सकता है
उसका इतना बेजा, फूहड़ और भौंडा प्रदर्शन हो सकता है
और किसी जरूरतमंद का
इतनी बेरहमी से मजाक उड़ा सकता है
उसका इससे बेहतर उदाहरण
और कहां मिल सकता है।