Last modified on 24 अगस्त 2025, at 18:49

उनका वैमनस्य / देवेश पथ सारिया

बिच्छू का डंक उतारने के मंत्र में
वे जोड़ देते हैं
चुटकी लेते हुए
विरोधी ख़ेमे के नेता का नाम
बिच्छू के प्रतीक के तौर पर

हास्य तात्क्षणिक होता है
जबकि मंत्रों में हुई घालमेल चिरंजीवी

उनका वैमनस्य
भाषा में जड़ें जमा रहा है
प्रदूषित करता हुआ
भविष्य के होठों को।