Last modified on 20 अगस्त 2009, at 16:08

उन आँखों में / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

पृथ्वी जल में
जल ज्योति में
ज्योति वायु में
वायु आकाश में
और आकाश
समा गया था
उन आँखों में