कल-कल कल-कल नदियाँ बहतीं
लहरों से सरगम है गातीं
मोटी-पतली धाराएं
मुख्य नदी में मिल जातीं
बड़ी चट्टान से टकराकर
तेज़ बौछार मारती रहतीं
नदियाँ अपने निर्मल जल से
जल-जीवन को स्वस्थ बनातीं।
कल-कल कल-कल नदियाँ बहतीं
लहरों से सरगम है गातीं
मोटी-पतली धाराएं
मुख्य नदी में मिल जातीं
बड़ी चट्टान से टकराकर
तेज़ बौछार मारती रहतीं
नदियाँ अपने निर्मल जल से
जल-जीवन को स्वस्थ बनातीं।